21 January 2017

10000 Salesman jobs in one of the fastest growing FMCG company Patanjali


10000 Salesman jobs in one of the fastest growing FMCG company Patanjali 

Interview Date- 22 & 23 January 2017

विश्व भर में तीव्रता से बढ़ती हुई 100 प्रतिशत स्वदेशी कम्पनी पतंजलि आयुर्वेद आपको अपना भविष्य उज्जवल एवं गौरवमयी बनाने हेतु एक स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रही है। 
वर्तमान में 500 से अधिक आयुर्वेदिक नेचुरल प्रोडक्ट्स के साथ-साथ पतंजलि की एडिबल ऑयल डेयरी एवं टेक्सटाइल में भी विस्तार की बड़ी योजनाएं हैं।

मल्टी डायमेंशनल एवं मल्टी केटेगरी ब्राण्ड पतंजलि में नए अनुभव और अपने कैरियर को नया आयाम देने एवं अपनी समृद्धि के साथ-साथ देश को आर्थिक आज़ादी दिलाने के कार्य में भगीदारी के लिए पतंजलि आपको आमंत्रित करता है।
प्रत्येक जिले में डिस्ट्रीब्यूटर स्तर पर 5 से 10 जुझारू एवं अनुभवी सेल्समेन की आवश्यकता है। इस कार्य में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी।
आवेदन एवं साक्षात्कार हेतु अपने-अपने प्रांतों में अखबारों में दिये गये विज्ञापनों में निर्धारित स्थानों पर 22 एवं 23 जनवरी को प्रात;10:10 से सायं 5:00 बजे तक सम्पर्क करें।
यदि इच्छुक व्यक्ति साक्षात्कार के लिए आने में आसमर्थ हैं तो अपना बायोडाटा ई-मेल करते वक्त विषय कॉलम में ‘सेल्समेन’ और अपने ‘राज्य का नाम’ लिखकर Apply@patanjliayurved.org पर ई-मेल करें


Source- Baba Ramdev Facebook Account